रविवार, 14 अगस्त 2011

वाराणसी : गार्ड को गोली मार दिनदहाड़े लूटी कैश वैन



प्रदेश के वाराणसी में हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश वैन पर हमला 
बोल दिया। हमलावरों ने वैन की सुरक्षा में तैनात गार्ड को गोली मार दी और वैन में रखे 59 लाख 
रूपए लूटकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
घायल सुरक्षागार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है। लुटेरों ने वाराणसी के भेलूपुर इलाके में बैक ऑफ 
बड़ौदा की नकदी लेकर जा रही कैश वैन (टवेरा) की घेराबंदी कर निजी सुरक्षागार्ड अच्युतानंद को 
गोली मार दी और नकदी लूटकर हवा में गोलियां चलाते हुए फरार हो गए।
वाराणसी के पुलिस उप महानिरीक्षक लालजी शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि फिलहाल 
लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। 
शुक्ला ने कहा, बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश वैन नकदी लेकर पड़ोस के संत रविदास नगर और जौनपुर 
जिले के एटीएम में लोड करने जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें