आजकल के समय में बॉलीवुड
एक्ट्रेसेज का फोटोशूट करवाना
कोई नई बात नहीं है। लेकिन
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा
कि 1940-60 के दशक में भी
मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला ने एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया था।
क्लासिक ब्यूटी के नाम से विख्यात एक्ट्रेस मधुबाला ने लाइफ मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट में उन्होंने साड़ी पहनी थी। इन तस्वीरों में साड़ी पहनी मधुबाला बहुत ही सुंदर नजर आ रहीं हैं।
लाइफ मैगजीन के लिए ये फोटो फेमस फोटोग्राफर जेम्स बर्कले ने 1951 में खींची थी। 60 साल बीत जाने के बाद भी मधुबाला की ये तस्वीरें मन मोह लेतीं हैं।
मधुबाला ने महल(1949), मिस्टर एंड मिसेज 55(1955), हावड़ा ब्रिज(1958), चलती का नाम गाड़ी(1958), मुगल-ए-आजम(1960), हाफ टिकट जैसी फिल्मों में काम किया।
देखिए इस फोटोशूट की खास तस्वीरें....
आभार - दैनिक भास्कर
achchi thi....
जवाब देंहटाएंkashish
जवाब देंहटाएं