मुंबई :भ्रष्टाचार के खिलाफ गांधीवादी अन्ना हजारे के आंदोलन ने बॉलिवुड को भी अपनी चपेट में ले लियाहै।
एक ओर सितारों ने जहां उनका दिल खोलकर समर्थन किया है , वहीं कई फिल्मकार उन पर फिल्मबनाने की
तैयारी में जुट गए हैं। निर्माताओं में क्रांतिकारी टाइटल बुक कराने की होड़ सी मच गई है। किसी ने अपनी
फिल्म का नाम ' अन्ना हजारे ' रखा है , तो किसी ने ' अन्ना : द फेस ऑफ गांधी ' टाइटल रखा है।निर्माताओं
ने एफएमसी की टाइटल रजिस्ट्रेशन कमिटी से जो अन्य टाइटल मांगे हैं , उनमें ' जन नायक ', 'सत्याग्रह ',
' महासंग्राम ', ' जनता की आवाज़ ', ' हमारा वतन ', ' पार्लियामेंट ', ' आज़ाद देश के गुलाम ',
'अंधेर नगरी चौपट राजा ', ' चोरों की बारात ', ' हम सब चोर हैं ', ' जबर्दस्त घोटाला ', ' वो सुबह कभी तो आएगी '
का शुमार है।
एफएमसी की टाइटल इनचार्ज उज्ज्वला ने एनबीटी से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा , ' देश में जब भी बड़ी
एफएमसी की टाइटल इनचार्ज उज्ज्वला ने एनबीटी से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा , ' देश में जब भी बड़ी
घटना होती है ,निर्माताओं में फिल्म बनाने की होड़ सी मच जाती है। मुंबई में 26 नवंबर के आतंकवादी हमले के
बाद सौ - डेढ़ सौ निर्माताओं ने तरह -तरह के टाइटल बुक कराए थे। '
गौरतलब है कि मुंबई में जब पिछली बार जन लोकपाल बिल के मुद्दे पर अन्ना हजारे का आंदोलन शुरू हुआ था ,
गौरतलब है कि मुंबई में जब पिछली बार जन लोकपाल बिल के मुद्दे पर अन्ना हजारे का आंदोलन शुरू हुआ था ,
तब भी कुछ निर्माताअचानक क्रांतिकारी तेवर में आ गए थे। ' मंगल पांडे ', ' रंग दे बसंती ' और ' लगान ' से
देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना भर देने वालेआमिर खान भी उनमें से एक थे। आमिर खान प्रडक्शन ने '
जय हिंद ', ' वंदे मातरम ', ' हम होंगे कामयाब ', ' मां तुझे सलाम ' तथा ' सरउठाके जियो ' टाइटल बुक कराए थे।
पता नहीं , अब उनका क्या इरादा है।
इस बीच , बॉलिवुड खुलकर अन्ना के समर्थन में आ खड़ा हुआ है। मुंबई के दंगों पर आधारित फिल्म ' मुंभाई '
इस बीच , बॉलिवुड खुलकर अन्ना के समर्थन में आ खड़ा हुआ है। मुंबई के दंगों पर आधारित फिल्म ' मुंभाई '
के कलाकारों महिमाचौधरी , संजय कपूर तथा आर्य बब्बर ने अन्ना के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के इरादे से
कमालिस्तान स्टूडियो में फिल्म की शूटिंगएक घंटे के लिए स्थगित रखी। उनका कहना था कि अन्ना के आंदोलन
से भ्रष्टाचार यदि दस पर्सेंट भी कम हो जाए , तो देश का भला होजाए। भोजपुरी सिनेमा और टीवी के कलाकारों ने
मनोज तिवारी के नेतृत्व में एक रैली निकाली और अन्ना के आंदोलन को समर्थन काऐलान किया। ठाणे में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें