नई दिल्ली ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश दत्त ने "कौन बनेगा करोड़पति "कार्यक्रम में परिषद के राजनैतिक संलिप्तता के सन्दर्भ में फैलाई गयी भ्रान्तियो के लिए के.बी.सी. के निर्माताओ को सार्वजनिक माफ़ी मांगने को कहा है !
उमेश दत्त के अनुसार ११ अक्टूबर '११ को प्रसारित एपिसोड में अभाविप को भारतीय जनता पार्टी के छात्र संगठन के रूप में संदर्भित किया गया था, जबकि अभाविप स्वतंत्र छात्र संगठन है जिसकी स्थापना ९ जुलाई '१९४९ में हुयी थी और उसका पंजीकरण क्रमांक S-385/1949-50 है ! परिषद की स्थापना के समय भाजपा का कोई अस्तित्व ही नहीं था !
अभाविप ने कार्यक्रम निर्माताओ से एक सप्ताह के भीतर परिषद के बारे में फैलाई गयी धारणा में सुधार करने , सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करने को कहा है और चेतावनी दी है कि यदि ऐसा न किया तो संगठन कानूनी कार्यवाही करने को बाध्य होगा !
kbc balo ka dimag khrab ho gya hai......
जवाब देंहटाएं