सोमवार, 31 अगस्त 2015

➡कानपुर नगर निगम ने शुरू किया अपनी सम्पतियों की सुध लेना ।





जोन 4 की पहल पर नगर आयुक्त ने सभी जोन अधिकारियो को अपने अपने क्षेत्रो में निगम की सम्पत्तियों की सूची तैयार करने के लिए निर्देश जारी किये ।

➡ज्ञात हो कि जोन 4 के उप नगर अधिकारी राजीव शुक्ल ने अपने जोन में निगम की संपत्तियों की पूर्ण जानकारी को  व्यवस्थित ढंग से रखने को एक मुहीम शुरू की जिससे संपत्तियों की देखभाल सुचारू रूप से हो सके । राजीव शुक्ल बताते है कि उनके जोन के सभी अधिकारियों ने बड़ी मेहनत से जुट कर सारी सम्पत्तियों की विस्तृत जानकारी , उनका नक्शा और परिसीमन आदि एकत्र किया । जिसके बाद उसको एक बुकलेट का रूप दिया गया ।

कारपोरेट तर्ज पर बनी इस बुकलेट से नगर निगम की जोन4 की सभी संपत्तियों की जानकारी अत्यंत सुलभ हो गयी ।।
➡ उप नगर अधिकारी श्री शुक्ल ने बताया कि इस जोन द्वारा तैयार इस बुकलेट को संज्ञान में लेकर नगर आयुक्त देवेन्द्र कुशवाहा ने सभी जोन अधिकारियों को अपने अपने जोन में इसी तरह निगम की सम्पत्तियों का पूर्ण विवरण तैयार करने को आदेशित किया है जिससे उनका रखरखाव सुचारू तरीके से हो सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें