शनिवार, 26 फ़रवरी 2011


पहले लूटा फिर लौटाया


पहले लूटा फिर लौटाया
प्रवीण शुक्ल
         कानपूर: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के नौबस्ता थाना इलाके के हंसपुरम आवास विकास में रहने वाले ग्रामीण बैंक के मैनेजर बी.एन.त्रिपाठी के साथ कुछ ऐसा ही अजीबो गरीब वाकया  हुआ !
          तीन दिन पहले एक वैवाहिक समारोह से वापस आते समय उनकी पत्नी का पर्स बदमाशो ने छीन लिया था जिसमे हार, चेन, अंगूठी समेत लाखो के जेवर थे ! 
          घटना कि रिपोर्ट नौबस्ता थाने में की गई, जिस पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए छापेमारी शुरू कर दी थी, दो दिन बाद सुबह सुबह किसी ने मैनेजर का गेट खटखटाया , दम्पति ने उठ कर देखा तो उनका लुटा हुआ पर्स घर के बरामदे में पड़ा था|
        जिसमे सिर्फ एक अंगूठी को छोड़ कर सारा जेवर मौजूद था ! पर्स को वापस पाकर दोनों पति पत्नी ख़ुशी से झूम उठे और इसको एक चमत्कार बताया वही दूसरी ओर पुलिस ने अपनी ही पीठ थपथपाते हुए इसको अपनी कड़ी कार्रवाई के कारण डरे हुए बदमाशो ने अपने बचाव में उठाया गया कदम कहा !  
        पुलिस के लिए अब चुनौती ये है की किसने चुराया होगा ये पर्स और चुराने के बाद एक अंगूठी को ही चुराकर बाकि सब जेवर क्यों लौटाए होगे,  मामले की व्यापक जांच जुट गई है कानपूर पुलिस 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें