कानपुर | कानपुर शहर में लगातार एक के बाद एक हो रही आग लगने की घटनाओ ने शासन की भी नींदे उड़ा दी है | पहले कि घटनाओ और अभी पनकी में इंक फैक्ट्री में लगी आग को गंभीरता से लेते हुए इससे निपटने की व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है | आंकड़ो के अनुसार शहर में हर साल १२०० अलग अलग जगहों में आग लगने की घटनाये होती है जिस पर काबू पाने के लिए साधनों की कमी है, नियमो के अनुसार एक लाख की आबादी पर फायर बिग्रेड की एक यूनिट होनी चाहिए और १० किलोमीटर की रेंज में दो यूनिट होनी चाहिए |
अब शासन के निर्देश पर के डी ए ने जाजमऊ , किदवई नगर और पनकी में फायर स्टेशन के निर्माण के लिए ६०००-६००० हज़ार वर्ग मीटर जमीन दे दी है इन फायर स्टेशनों के निर्माण के बाद शहर में फायर ब्रिगेड की १२ युनिटे और बढ जाएँगी | इन इलाको में आग लगने की ज्यादा घटनाओ में साधन के अभाव की वज़ह से काबू पाने में दिक्कते होती थी जो कि अब तुरंत और प्रभावी रोकथाम हो सकेगी | शासन ने इन के निर्माण के लिए करीब १३ करोड़ रूपये के बजट को भी हरी झंडी दे दी है कागजी कार्यवाही पूरी होते ही ये निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा |
डी.आई.जी. फायर ने किया दौरा
आग लगने कि लगातार घटनाओ से परेशान शासन के निर्देश पर डी. आई. जी. फायर डी. डी. मिश्र ने कानपुर के फायर स्टेशनों का दौरा किया और माहतत अधिकारियो के पेंच कसे | श्री मिश्र ने अधिकारियो से ९ मार्च को जाजमऊ कि टेनरी , ११ मार्च को पनकी पावर हॉउस, २१ मार्च को पनकी इंक फैक्ट्री में लगी आग की रिपोर्ट मांगी इसके अलावा आग से बचने के पूरे इंतजाम किये बिना चल रही फैक्ट्रियों बिल्डिंगो पर भी कार्यवाही करने को आदेश किये|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें