में...
प्रवीण शुक्ल
दरअसल ये घटना तब हुई जब जिला जेल में बंद बाबू को खून की उलटी होने की शिकायत पर जेल के वार्डन दिनेश कुमार ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्तपताल में भर्ती कराया था | उसकी बीमारी की खबर सुनकर उसकी बीवी रिजवाना भी वही आ गयी | रात में बाबू ने साथ में सुरछा के लिए तैनात सिपाहियों से शौच आने की बात कही, बाबू की एक हाथ की हथकड़ी खुलने पर सिपाहियों से रिजवाना ने चाय पीने की पेशकश की | उसी चाय में रिजवाना ने नशीली दावा डाल रक्खी थी, जिसको पीते ही सिपाही बेहोश हो गए और बाबू अंसारी रिजवाना के साथ फरार हो गया |
घटना की जानकारी होते ही जेल कर्मियों के होश उड़ गए, बेहोश सिपाहियों को आनन् फानन में भर्ती कराया गया, भोर होते ही घटना की छानबीन शुरू हो गयी | डी. आई. जी. जेल शरद कुलश्रेष्ट ने जिला जेल पहुंच कर जेलर एवं सिपाहियों के बयान दर्ज किये और अस्तपताल में भर्ती सिपाहियों और कर्मचरियों से भी पूछताछ की | उनके आदेश पर जेलर एस. एन. द्विवेदी ने सिपाहियों नथ्थू सिंह, दिनेश कुमार के खिलाफ लापरवाही बरतने एवं कैदी को भागने में सहयोग करने का अभियोग फरुख्खाबाद कोतवाली में पंजीकृत कराया है | सिपाहियों को हिरासत में ले लिया गया है और बाबू अंसारी को पकड़ने के लिए एस. ओ. जी. को लगा दिया गया है |
फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश | हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, चोरी, २५ आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओ में निरुद्ध और जिला जेल में बंद सीतापुर के मछरेता निवासी बाबू अंसारी उर्फ़ इरफ़ान पुत्र पुत्तन अंसारी को उसकी बीवी रिजवाना ने पुलिस के पहरे से हथकड़ी समेत फरार करा लिया है |
दरअसल ये घटना तब हुई जब जिला जेल में बंद बाबू को खून की उलटी होने की शिकायत पर जेल के वार्डन दिनेश कुमार ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्तपताल में भर्ती कराया था | उसकी बीमारी की खबर सुनकर उसकी बीवी रिजवाना भी वही आ गयी | रात में बाबू ने साथ में सुरछा के लिए तैनात सिपाहियों से शौच आने की बात कही, बाबू की एक हाथ की हथकड़ी खुलने पर सिपाहियों से रिजवाना ने चाय पीने की पेशकश की | उसी चाय में रिजवाना ने नशीली दावा डाल रक्खी थी, जिसको पीते ही सिपाही बेहोश हो गए और बाबू अंसारी रिजवाना के साथ फरार हो गया |
घटना की जानकारी होते ही जेल कर्मियों के होश उड़ गए, बेहोश सिपाहियों को आनन् फानन में भर्ती कराया गया, भोर होते ही घटना की छानबीन शुरू हो गयी | डी. आई. जी. जेल शरद कुलश्रेष्ट ने जिला जेल पहुंच कर जेलर एवं सिपाहियों के बयान दर्ज किये और अस्तपताल में भर्ती सिपाहियों और कर्मचरियों से भी पूछताछ की | उनके आदेश पर जेलर एस. एन. द्विवेदी ने सिपाहियों नथ्थू सिंह, दिनेश कुमार के खिलाफ लापरवाही बरतने एवं कैदी को भागने में सहयोग करने का अभियोग फरुख्खाबाद कोतवाली में पंजीकृत कराया है | सिपाहियों को हिरासत में ले लिया गया है और बाबू अंसारी को पकड़ने के लिए एस. ओ. जी. को लगा दिया गया है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें