नई दिल्ली।। अब एक सांसद ने अन्ना हजारे के लोगों से अपनी जान को खतरा बता दिया
हत्या की साजिश रच रहे हैं और वे कभी भी उनकी जान ले सकते हैं।
लोकसभा में पाल ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि वह पिछले साल से सदन में
वह कहते आए हैं कि उनकी जान को खतरा है, लेकिन गृह मंत्रालय उनकी बात पर ध्यान
नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरी कभी भी हत्या हो सकती है। मेरे विरोधी ऐसा षड्यंत्र रचे
हुए हैं।'
उत्तर प्रदेश के अकबरपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पाल ने दावा किया
कि अन्ना हजारे के आंदोलन की आड़ में कुछ गुंडा तत्वों ने पिछले हफ्ते उनके आवास के
बाहर धरना दिया। उन्होंने कहा, '24 अगस्त को इन तत्वों ने मेरे घर में घुस कर मेरे
परिजनों को पीटा और सामान को नुकसान पंहुचाया।' उन्होंने मांग की कि गृह मंत्रालय
की ओर से उन्हें तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें