गुरुवार, 1 सितंबर 2011

नई स्टैंडिंग कमेटी से मनीष, अमर और लालू बाहर .. ??


नई दिल्ली। संसद की स्टैंडिंग कमेटी में अन्ना इफेक्ट दिखने लगा है। मनीष तिवारी, अमर सिंह और लालू यादव की स्टैंडिंग कमिटी से छुट्टी लगभग तय है। अभिषेक मनुसिंघवी की अध्यक्षता वाली स्टैंडिंग कमेटी का आज आखिरी दिन है।
नई स्टैंडिंग कमेटी को लेकर चर्चा जोरों पर है। सूत्रों की माने तो नई स्टैंडिंग कमेटी में अन्ना के आंदोलन और उनकी मांगों का असर पड़ सकता है।अन्ना के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले कांग्रेसी सांसद और प्रवक्ता मनीष तिवारी का कमिटी से पत्ता कट गया है।
अटकलें ये भी हैं कि अमर सिंह की भी स्टैंडिंग कमेटी से छुट्टी हो सकती है। वहीं, स्टैंडिंग कमेटी से छुट्टी की लिस्ट में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के नाम की भी चर्चा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनुसिंघवी फिर से स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष बन सकते हैं।
गौरतलब है कि नई स्टैंडिंग कमेटी को लोकपाल बिल पर अहम फैसला लेना है।जन लोकपाल बिल पर सरकार की पहले ही बहुत किरकिरी हो चुकी है। स्टैंडिंग कमिटी में ये बदलाव, पुराने सदस्यों में जनलोकपाल बिल पर उनके माइंड सेट को लेकर भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें