शनिवार, 3 सितंबर 2011

लोकसभा में सोते लालू को स्पीकर ने जगाया




नई दिल्ली । अन्ना हजारे की आलोचना करते न थकने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार
को लोकसभा में सोते पाए गए। खुद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने एक अन्य सांसद की मदद से
उन्हें जगाया।
      लोकसभा में अध्यक्ष के आसन के ठीक सामने अगली पंक्ति में ही लालू प्रसाद की सीट है।
लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही थी और लालू अपनी सीट पर आराम से सो रहे थे। 
जब राष्ट्रीय खनिज नीति से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे थे, तभी लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की
 नजर सामने सोते लालू प्रसाद पर पड़ी। 
अध्यक्ष ने लालू की पिछली सीट पर बैठे महाराजगंज से आरजेडी के ही सांसद उमाशंकर सिंह से 
कहा, उमाशंकर जी, उन्हें (लालू प्रसाद) को उठा दीजिए। इसके बाद उमाशंकर सिंह ने लालू की
 पीठ पर हाथ रखकर उन्हें जगाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें