शुक्रवार, 30 सितंबर 2011

यू. पी. एस.टी. एफ. को मिली सफलता ,इनामी डकैत मुठभेड में मार गिराया



प्रवीण शुक्ल 
चित्रकूट ! डकैतों के पूरे सफाए प्रयासरत उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स को कल रात कल रात एक बड़ी सफलता मिली जब उसने ददुवा के पुराने सहयोगी और उसके अंत के बाद गिरोह का संचालन कर रहे शिवकुमार उर्फ हरिया कोल को जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मारकुंडी के जंगलो में हुयी मुठभेड में मार  गिराया !
इस आपरेशन में एस.टी.एफ. के प्रभारी हरपाल सिंह के अनुसार कई दिनों से सुरागकशी में लगी फ़ोर्स ने कल एक गुप्त सुचना के आधार पर मारकुंडी के जंगलो में हरिया गिरोह की घेरेबंदी कर ली , जिस पर डकैतों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में हरिया कोल मारा गया लेकिन उसके साथी भागने में सफल हो गए जिनकी तलाश जारी है !
शिवकुमार उर्फ हरिया कोल पर हत्या , अपहरण समेत अन्य मामलो में १९ मुक़दमे दर्ज है,उस पर शासन ने ५०,००० रूपए का इनाम भी घोषित किया था !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें