गुरुवार, 29 सितंबर 2011

सलमान की बालीवुड में वापसी ..

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अमेरिका से अपने चेहरे की सर्जरी कराकर वापस भारत लौट 
आए हैं| सलमान पिछले महीने के अंत में इलाज के लिए अमेरिका गए थे|
वहां ऑपरेशन के बाद वह लन्दन में अपनी आनेवाली फिल्म 'एक था टाइगर' की शूटिंग करने

 में व्यस्त हो गए थे|शूटिंग शेड्यूल ख़त्म करने के बाद अब सलमान बिग बॉस सीजन 5 की 
शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए वापस आ गए हैं|
सलमान के फैंस और उनका परिवार काफी समय से सलमान की भारत वापसी का बेसब्री से

 इंतजार कर रहे थे|उनके बहनोई अतुल अग्निहोत्री सल्लू की वापसी की ख़ुशी में एक पार्टी के
आयोजन की भी योजना बना रहे हैं|देखिए मुंबई एअरपोर्ट पर सलमान खान की खास तस्वीरें:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें