गुरुवार, 15 सितंबर 2011

मायावती के खिलाफ CBI चार्जशीट जल्द..



नई दिल्ली। सीबीआई ने मायावती और उनके रिश्तेदारों के बीच आपराधिक साठगांठ होने 
का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दायर करके सीबीआई ने कहा कि 
बीएसपी नेता मायावती के खिलाफ चल रहा आय से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला 
आयकर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर बंद नहीं किया जा सकता। सीबीआई ने मायावती
के खिलाफ जल्द ही लखनऊ में सीबीआई जज के यहां चार्जशीट दाखिल करने की बात कही है।
आयकर अपीलीय ट्रिब्युनल द्वारा क्लीन चिट देने के बाद मायावती ने अपने खिलाफ केस रद्द
 करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। अब सीबीआई ने हलफनामे में कहा कि 
याचिकाकर्ता के खिलाफ जांच ठोस डॉक्यूमेंट्री और मौखिक सबूतों के आधार पर आधारित है। 
इससे स्पष्ट है कि मायावती, उन्हें दान देने वालों और रिश्तेदारों के बीच आपराधिक साठगांठ हैं। 
आयकर अधिकारियों के तथ्य सिर्फ टैक्स के मामले में लागू होते हैं, आपराधिक जांच पर इनका
कोई असर नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें