शनिवार, 12 नवंबर 2011

दाउद को तलाश दो गज जमीन की




मुंबई | मुंबई में 12 मार्च 1993 धमाके का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहीम खुद दफ़न होने के लिए दो गज जमीन की तलाश में है। भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की सेहत लगातार गिर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 56 साल के दाऊद को दो दिल के दौरे पड़े हैं, जिसके बाद उसकी आवाजाही कम हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार कराची में मौजूद डॉक्टरों ने उसके ज़्यादा चलने फिरने पर रोक लगा दी है। दाऊद की सेहत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है इसीलिए उसने भारत में मौजूद अपने गुर्गों से कहा है कि वह मुंबई या मुंबई से करीब 218 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में मौजूद खेड़ कस्बे में उसके दफन होने के लिए जगह की तलाश करें। अब इस खबर की खबर की पुष्टि क्राइम ब्रांच ने भी कर दी है कि अंडरवर्ल्ड डॉन ने अपने गुर्गों को यह काम सौंपा है। क्राइम ब्रांच के प्रमुख हिमांशु रॉय ने इस बारे में कहा, 'हमें दाऊद की भारत में दफन होने की इच्छा के बारे में मालूम है।' गौरतलब है कि दाऊद इन दिनों कराची में रह रहा है। 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के पीछे दाऊद का हाथ है, जिसमें 250 लोग मारे गए थे। बताया जाता है कि दाऊद ने हार्ट अटैक के चलते ही एक साल पहले अपनी छोटी बेटी की शादी की तारीख आगे बढ़ा दी थी।
(साभार - राष्ट्रभूमि)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें