भारतीय मीडिया में न्यूड तस्वीरों को लेकर अभी भी वर्जनाएं हैं. हालांकि वक्त के साथ यह बदल रहा है. लेकिन कट्टरपंथी पाकिस्तान में इस तरह की तस्वीर के लिए कोई जगह ही नहीं है. पत्रिका की पहली झलक आने के एक दो दिन बाद तक तो हंगामा होता रहा. उसके बाद वीना मलिक ने तस्वीर खिंचाने से ही इनकार कर दिया. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं इस बात को साफ करना चाहती हूं कि मैंने कभी भी न्यूड़ फोटो नहीं खिंचाई. हाल में जो भी विवाद बढ़ा है, उस बारे में मैंने अपने मैनेजर से कह दिया है. मेरे मैनेजर और कानूनी सलाहकार मिल कर इस दिशा में काम कर रहे हैं और हम इस मामले में कानूनी कदम उठाएंगे."वीना का इनकार
भारतीय मीडिया ने वीना मलिक के हवाले से खबरें छापी हैं कि उन्होंने अपने वकील के जरिए पहला कदम उठा भी लिया है. उन्होंने पत्रिका के संपादक कबीर शर्मा और फोटोग्राफर के अलावा मैक्सपोजर कॉर्पोरेट मीडिया को कानूनी नोटिस भेज दिया है. इसमें करोड़ों रुपये का हर्जाना मांगने की बात कही गई है.
तस्वीर में जितनी चर्चा वीना मलिक के न्यूड होने की है, उतनी ही उनके बाजू में गुदे आईएसआई के गोदने की भी है. इस टैटू का राज बताते हुए कबीर शर्मा कहते हैं कि भारत में आईएसआई को लेकर जिस तरह का 'पागलपन' है, हमने उसे दिखाने की कोशिश की है. भारत लगातार आरोप लगाता रहा है कि पाकिस्तान की ताकतवर खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत विरोधी कार्रवाई में लगी है. शर्मा का कहना है, "दोनों देशों के लोग, खास तौर पर युवा इस सोच से आगे बढ़ना चाहते हैं."
उनका कहना है, "यह एक बेहद शक्तिशाली चित्र है. यह तस्वीर एक शक्तिशाली सेक्सी महिला को दर्शा रही है, जो अपने दिल की बात बोलने में कोताही नहीं करती." जेल की सजा काट रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की पूर्व प्रेमिका वीना मलिक ने हाल के दिनों में भारत में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. वह पिछले सीजन के बिग बॉस में भी शामिल हो चुकी हैं और उस दौरान भी उन पर कई तरह के आरोप लगे.
हालांकि मलिक का दावा है कि उन्होंने कभी भी न्यूड पोज नहीं दिया और उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है. पाकिस्तान के एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में मलिक ने कहा, "मैं आईएसआई के टैटू के साथ फोटो खिंचवाने के लिए तैयार हो गई थी. यह मजाकिया संकेत था लेकिन मैंने कोई भी न्यूड फोटो नहीं खिंचवाई. मेरी तस्वीर को बिगाड़ा गया है."
बात आगे बढ़ गई है. विवाद सामने आने के बाद कबीर शर्मा ने ट्वीट किया है कि वह इस फोटो शूट की सारी तस्वीरें रिलीज करने वाले हैं, ताकि वह अपनी बात सामने रख सकें
भारतीय मीडिया ने वीना मलिक के हवाले से खबरें छापी हैं कि उन्होंने अपने वकील के जरिए पहला कदम उठा भी लिया है. उन्होंने पत्रिका के संपादक कबीर शर्मा और फोटोग्राफर के अलावा मैक्सपोजर कॉर्पोरेट मीडिया को कानूनी नोटिस भेज दिया है. इसमें करोड़ों रुपये का हर्जाना मांगने की बात कही गई है.
तस्वीर में जितनी चर्चा वीना मलिक के न्यूड होने की है, उतनी ही उनके बाजू में गुदे आईएसआई के गोदने की भी है. इस टैटू का राज बताते हुए कबीर शर्मा कहते हैं कि भारत में आईएसआई को लेकर जिस तरह का 'पागलपन' है, हमने उसे दिखाने की कोशिश की है. भारत लगातार आरोप लगाता रहा है कि पाकिस्तान की ताकतवर खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत विरोधी कार्रवाई में लगी है. शर्मा का कहना है, "दोनों देशों के लोग, खास तौर पर युवा इस सोच से आगे बढ़ना चाहते हैं."
उनका कहना है, "यह एक बेहद शक्तिशाली चित्र है. यह तस्वीर एक शक्तिशाली सेक्सी महिला को दर्शा रही है, जो अपने दिल की बात बोलने में कोताही नहीं करती." जेल की सजा काट रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की पूर्व प्रेमिका वीना मलिक ने हाल के दिनों में भारत में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. वह पिछले सीजन के बिग बॉस में भी शामिल हो चुकी हैं और उस दौरान भी उन पर कई तरह के आरोप लगे.
हालांकि मलिक का दावा है कि उन्होंने कभी भी न्यूड पोज नहीं दिया और उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है. पाकिस्तान के एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में मलिक ने कहा, "मैं आईएसआई के टैटू के साथ फोटो खिंचवाने के लिए तैयार हो गई थी. यह मजाकिया संकेत था लेकिन मैंने कोई भी न्यूड फोटो नहीं खिंचवाई. मेरी तस्वीर को बिगाड़ा गया है."
बात आगे बढ़ गई है. विवाद सामने आने के बाद कबीर शर्मा ने ट्वीट किया है कि वह इस फोटो शूट की सारी तस्वीरें रिलीज करने वाले हैं, ताकि वह अपनी बात सामने रख सकें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें