मंगलवार, 6 दिसंबर 2011

टॉम क्रूज ने दिया प्रशंशको को तोहफा





हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की आगामी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल' की मुम्बई में स्क्रीनिंग की गई। इस मौके पर प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। यह फिल्म 21 दिसम्बर को दुनिया भर में प्रदर्शित होगी। 
मध्य मुम्बई के वडाला के आईमैक्स सिनेमा में फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर नीली कमीज और जींस पहने क्रूज (49) शानदार दिखे जबकि समारोह की मेजबानी कर रहे और फिल्म में क्रूज के सह-कलाकार अनिल कपूर ने गौरव का अहसास किया।
कार्यक्रम के लिए क्रूज, सह-कलाकार पाउला पैटन और कपूर जैसे ही वहां पहुंचे लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया।
कुछ प्रशंसक क्रूज का स्वागत करने के लिए अपने साथ पोस्टर लेकर आए थे, जिन पर 'मुम्बई में टॉम क्रूज का स्वागत है' जैसे अभिवादन लिखे हुए थे।
कार्यक्रम में क्रूज और पैटन ने प्रशंसकों के साथ करीब दो घंटा बिताया और उनके साथ बातचीत की। दोनों कलाकारों ने प्रशंसकों को अपने ऑटोग्राफ भी दिए जबकि प्रशंसकों ने उनकी फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
क्रूज ने कहा, "मैं भारत आना चाहता था। मैं इस बारे में अनिल से कहता रहा कि 'मैं वादा करता हूं कि मैं भारत आऊंगा'। शनिवार को हमने ताजमहल का दीदार किया।" 





 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें