उमेश दत्त |
प्रो.मिलिंद मराठे |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रो. मिलिंद मराठे राष्ट्रीय अध्यक्ष व उमेश दत्त राष्ट्रीय महामंत्री पुनः निर्वाचित हुए है, यह घोषणा निर्वाचन अधिकारी प्रो.रघुराज किशोर तिवारी ने आज मुंबई कार्यालय में की !
उन्होंने बताया कि दोनों पदाधिकारी ४ जनवरी से दिल्ली में प्रारंभ होने वाले ५७वे राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे !
प्रो.मराठे १९७९ से परिषद के कार्यकर्त्ता है और चौथी बार एवं उमेश दत्त १९९५ से सक्रिय है तथा दूसरी बार ये पदभार संभालेंगे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें