बेवफाई के बदले मिली मौत
प्रवीण शुक्ल
कानपुर, उत्तर प्रदेश | उसको शहर के शातिर अपराधियों से दोस्ती रखने का शौक था लेकिन वो भूल गयी कि मोहब्बत और जुर्म की दुनियां में पाले के उस पार जाना सख्त मना होता है और यहाँ तो दोनों का ही घालमेल था! इसी भूल ने उसको मौत के मुंह में पंहुचा दिया |
कानपुर के अनवरगंज थाना अंतर्गत फूलवाली गली में आज़म बेग की गढ़ैया निवासी मो. जमाल की एकलौती बेटी निहाँ बचपन से ही अपराधिक गतिविधियों को बहुत पास से देखती आ रही थी, उसके पिता इलाके के बड़े अपराधियों के संपर्क में थे उन लोगो का जमाल के घर भी आना जाना था जिस वज़ह से निहाँ को भी यह माहौल रास आने लगा | खूबसूरत होने की वज़ह से वो भी सबके आकर्षण का केंद्र रहती थी | पहले उसकी दोस्ती तलाक महल के अरशद से थी, बात निकाह तक गयी लेकिन एक समारोह में मिलने पर उसके सम्बन्ध शहर के कुख्यात डान शानू बॉस के दाहिने हाँथ राशिद उर्फ्फ़ मोनू पहाड़ी से हो गए इस बात का बदला लेने को अरशद ने मोनू पर हमला भी करवाया लेकिन मोनू बच गया | पलटवार में मोनू पहाड़ी ने जाजमऊ में अरशद पर हमला किया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने बाद भी अरशद बच गया | ये सब घटनाओ की जड़ में निहाँ ही थी लेकिन इधर वो मोनू के विरोधी गैंग के हुमायूँ से नज़दीक हो गयी जिसकी वज़ह से मोनू चिढ गया | उधर हुमायूँ भी निहाँ को शक की नज़र से देखने लगा | बीते दिनों इनकाउन्टर में शानू बॉस की मौत के बाद निहाँ को लेकर दोनों ही गुट सशंकित रहने लगे |
बुधवार को निहाँ घर से खरीददारी करने को कह कर घर से निकली जूही थाना अंतर्गत बसन्ती नगर में शाम को वो एक मोटर साईकिल में दो लडको के साथ आयी लडको ने गली के मुहाने पर उससे बात की और गले भी मिले इसके बाद उन्होंने निहाँ की पिस्टल और रिवाल्वर से गोली मार कर हत्या कर दी निहाँ को कुल सात गोलियां मारी गयी एक कनपटी पर, दूसरी पेट के नीचे बाकि की पांच पेट और सीने में मार दी , पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत के पहले निहाँ के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये गए जो कि दो या ज्यादा लोगो के साथ बने |
इस हत्या को लेकर कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है पुलिस के अनुसार मोनू पहाड़ी को शानू बॉस के इनकाउन्टर में निहाँ का हाँथ होने का शक था इधर वो अपने दुश्मन हुमायूँ से बढती निहाँ की दोस्ती से भी परेशान था उसको लगा की किसी दिन निहाँ उसकी भी मौत का कारण बन सकती है इसलिए उसने निहाँ को रस्ते से हटाने का फैसला कर लिया और इस वारदात को अंजाम दिया |
फिलहाल इस हत्या को लेकर सनसनी है और दोनों ही गुट संदेह के घेरे में हैं लेकिन इस घटना ने जुर्म की दुनियां में प्यार के नाम पर दोतरफा धोके को उजागर कर दिया हैं !
कानपुर के अनवरगंज थाना अंतर्गत फूलवाली गली में आज़म बेग की गढ़ैया निवासी मो. जमाल की एकलौती बेटी निहाँ बचपन से ही अपराधिक गतिविधियों को बहुत पास से देखती आ रही थी, उसके पिता इलाके के बड़े अपराधियों के संपर्क में थे उन लोगो का जमाल के घर भी आना जाना था जिस वज़ह से निहाँ को भी यह माहौल रास आने लगा | खूबसूरत होने की वज़ह से वो भी सबके आकर्षण का केंद्र रहती थी | पहले उसकी दोस्ती तलाक महल के अरशद से थी, बात निकाह तक गयी लेकिन एक समारोह में मिलने पर उसके सम्बन्ध शहर के कुख्यात डान शानू बॉस के दाहिने हाँथ राशिद उर्फ्फ़ मोनू पहाड़ी से हो गए इस बात का बदला लेने को अरशद ने मोनू पर हमला भी करवाया लेकिन मोनू बच गया | पलटवार में मोनू पहाड़ी ने जाजमऊ में अरशद पर हमला किया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने बाद भी अरशद बच गया | ये सब घटनाओ की जड़ में निहाँ ही थी लेकिन इधर वो मोनू के विरोधी गैंग के हुमायूँ से नज़दीक हो गयी जिसकी वज़ह से मोनू चिढ गया | उधर हुमायूँ भी निहाँ को शक की नज़र से देखने लगा | बीते दिनों इनकाउन्टर में शानू बॉस की मौत के बाद निहाँ को लेकर दोनों ही गुट सशंकित रहने लगे |
बुधवार को निहाँ घर से खरीददारी करने को कह कर घर से निकली जूही थाना अंतर्गत बसन्ती नगर में शाम को वो एक मोटर साईकिल में दो लडको के साथ आयी लडको ने गली के मुहाने पर उससे बात की और गले भी मिले इसके बाद उन्होंने निहाँ की पिस्टल और रिवाल्वर से गोली मार कर हत्या कर दी निहाँ को कुल सात गोलियां मारी गयी एक कनपटी पर, दूसरी पेट के नीचे बाकि की पांच पेट और सीने में मार दी , पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत के पहले निहाँ के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये गए जो कि दो या ज्यादा लोगो के साथ बने |
इस हत्या को लेकर कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है पुलिस के अनुसार मोनू पहाड़ी को शानू बॉस के इनकाउन्टर में निहाँ का हाँथ होने का शक था इधर वो अपने दुश्मन हुमायूँ से बढती निहाँ की दोस्ती से भी परेशान था उसको लगा की किसी दिन निहाँ उसकी भी मौत का कारण बन सकती है इसलिए उसने निहाँ को रस्ते से हटाने का फैसला कर लिया और इस वारदात को अंजाम दिया |
फिलहाल इस हत्या को लेकर सनसनी है और दोनों ही गुट संदेह के घेरे में हैं लेकिन इस घटना ने जुर्म की दुनियां में प्यार के नाम पर दोतरफा धोके को उजागर कर दिया हैं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें