Youth
Against Corruption (YAC) द्वारा भ्रष्टाचार एव विदेशो में पड़े काले धन के
विरोध में चल रहे देशव्यापी आन्दोलन के तहत आज देशभर के जिला मुख्यालयों
सहित अन्य स्थानों पर धरने दिए गए, जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों के
साथ-साथ समाज के वरिष्ठ लोगो ने भी अपनी भागीदारी दिखाई ! दिल्ली में
जंतर - मंतर पर हुए धरने में YAC के राष्ट्रीय संयोजक सुनील बंसल तथा
सह-संयोजक डा. रश्मि सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ! श्री सुनील बंसल ने
कहा की विदेशो में स्थित बैंको के गुप्त खातो में रखी गयी अवैध लाखो करोड़ो
की राशि को भारत वापस लाने हेतु तत्काल कार्यवाही की जाये तथा संसदीय
प्रावधान द्वारा इस तत्काल राष्ट्रीय सम्पति घोषित की जाये ! अभाविप के
राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अम्बेकर ने धरने को संबोधित करते हुए
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की अपील की, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के
विरुद्ध इस लड़ाई में देश भर के कई संगठन, संस्थाए व सामाजिक कार्यकर्ता
बड़ी संख्या में जगह-जगह हमारे साथ जुड़ रहे है ! इस अवसर पर दिल्ली
विश्वविद्यालय छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र
तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें