कलर्स टी.वी. का रियलिटी शो बिग बॉस अपने सीजन ५ में पूर्व की तरह दर्शक बटोरने में अब तक नाकामयाब ही रहा ! सुर्खियाँ लेने के लिए शो के निर्माताओ ने हर तरह के हथकंडे अपनाए है !भारतीय टी.वी. शो के इतिहास में पहली बार एक पोर्न स्टार संनी लियोन का सारी वर्जनाओ को दर किनार करते हुए आना इसी हथकंडे का एक अहम हिस्सा रहा! निर्माताओ ने आशा के विपरीत टी.आर.पी. पर कोई खास असर ना आते देख फिर विवादित आस्ट्रेलियन क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स को भी मोटी रकम देकर आमंत्रित कर लिया गया !
उनके दुभाषिये के रूप में शो से बाहर की जा चुकी पूजा मिश्र को दुबारा भेजा गया ! अबकी पूजा ने फिर से अपनी हरकतों की वज़ह से नए विवादों को जन्म देकर अपने निर्माताओं को टी.आर.पी. बढ़ने की आशा को बलवान कर दिया है ! अबकी आज १६/१२ के एपिसोड में पूजा ने ऐसा टॉप पहना है जिसकी वज़ह से कार्यक्रम चर्चा में आ गया है ! टॉप में राष्ट्रपिता बापू पूजा के सीने पर और पीठ पर दीखते है जो कि सम्पूर्ण पहनावे को देखते हुए भद्दा प्रतीत हो रहा है !
a flop show of year 2011
जवाब देंहटाएं